Long Hindi Story | Very Emotional Story | Motivational Kahani Written | Moral Kahaniyan 2.o

Long Hindi Story : मेरा नाम रितेश है मैं एक बहुत बिगड़ा हुआ और घटिया इंसान था ऐसा मैं बचपन से ही नहीं था मेरे हालातों ने मुझे ऐसा कर दिया था मैं अपनी जवान बहन के साथ रहता था मेरी बहन को बचपन से ही पोलियो था वह चल नहीं सकती थी हम दोनों भाई बहन का इस दुनिया में कोई नहीं था मेरी बहन घर में रहकर घर की देखभाल करती थी और उससे जिस तरह से भी होता था घर के काम कर लिया करती थी बचपन में ही हमारे पेरेंट्स हमें छोड़कर चले गए थे

पेरेंट्स के ना होने की वजह से मैं बहुत बिगड़ गया था गलत लड़कों के साथ उठना बैठना शुरू कर दिया था उनकी गलत संगत को अपना लिया था इस तरह मैं एक बिगड़ा हुआ और घटिया इंसान बन गया अगर मेरे माता-पिता जिंदा होते तो वह मेरी परवरिश अच्छे तरीके से करते शायद आज मैं ऐसा बिल्कुल ना होता मेरी बहन सारा दिन घर में रहती थी और मुझसे बहुत प्यार करती थी मुझसे लोग कहते थे कि तुम अपनी बहन की शादी कर दो शादी होने के बाद वह अपना घर बसा लेगी

आखिर ऐसे कब तक अपनी बहन को घर में बिठाए रखोगे एक ना एक दिन तो उसकी शादी करनी ही है मगर मैं कहता कि मेरी बहन लंगड़ी है उसको कौन रिश्ता देगा उससे कौन शादी करेगा मुझे समझाने वाले कहते कि इकलौती तुम्हारी बहन ही ऐसी नहीं है जो इस दुनिया में लंगड़ी है ऐसी ना जाने कितनी लड़कियां हैं जो लंगड़ी हैं जिनके हाथ भी नहीं है जो आंखों से देख नहीं सकती जो बोल नहीं सकती उनकी भी शादी हो जाती है और वह अपनी ससुराल में सुखी रहती हैं

अगर तुम अपनी बहन की शादी यह सोचकर नहीं करोगे कि वह चल फिर नहीं सकती तो इस तरह उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी उसकी शादी हो जाएगी बच्चे होंगे इस तरह उसका परिवार आगे बढ़ेगा और वह अपने ससुराल में अपने परिवार के साथ बिजी हो जाएगी इस तरह तो वह सारी जिंदगी तुम्हारे काम नहीं कर सकती तुम्हारी बहन ने सारी जिंदगी तुम्हें खाना बनाकर खिलाया तुम्हारे सारे काम किए हैं उसने कभी तुम्हारे मामले में दखल अंदाजी नहीं की तो तुम जो कुछ भी करते हो

उसे उस बात से कोई मतलब नहीं होता तुम्हारी बहन बहुत अच्छी है तुम्हें उसकी खुशी की खातिर उसकी शादी करनी पड़ेगी यह बात मेरे दिमाग में आ गई थी बात भी सही थी आखिर इस दुनिया में ना जाने ऐसी कितनी लड़कियां थी जिनके अंदर कोई ना कोई कमी थी और वह अपनी ससुराल में सुखी थी यही सोचकर मैंने अपनी बहन का रिश्ता लगा दिया था मेरी बहन देखने में बहुत खूबसूरत थी मैं भी बहुत स्मार्ट था क्योंकि हम दोनों के मम्मी पापा भी बहुत खूबसूरत थे

हम बिल्कुल अपने पेरेंट्स पर गए थे मैंने अपनी बहन की शादी अपने दोस्त के ही एक जानने वाले के साथ कर दी थी मेरी बहन विदा होकर अपनी ससुराल चली गई तो मैं घर में बिल्कुल अकेला रह गया था अब मुझे और भी ज्यादा बेफिक्र हो गई थी क्योंकि जब मेरी जवान बहन घर में रहती थी तो मैं घर के एक दो चक्कर लगा लिया करता था या फिर उसे घर का थोड़ा बहुत सामान लाकर दे दिया करता था अब मैंने घर में आना जाना बिल्कुल छोड़ दिया था

मैं ज्यादातर समय अपने दोस्तों के साथ बिताता था इसी तरह मेरी बहन की शादी को दो महीने गुजर गए मगर मैंने उसकी खबर लेने की कोई कोशिश नहीं की कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश भी है या नहीं मेरी जिंदगी तो इसी तरह अयाशी में गुजर रही थी मैं एक से एक बिगड़े हुए काम कर रहा था शराब पीता सिगरेट पीता जुआ खेलता और वह सारे गलत काम करता जो एक घटिया इंसान करता है अब आप लोग सोच रहे होंगे कि मेरे पास पैसे कहां से आते थे

मैंने इस गलत दुनिया में कदम रखने की शुरुआत एक अनोखे काम से की थी वो काम यह था कि मैं कोठे पर लड़कियों को ले जाकर बेचता था एक हफ्ते में एक लड़की को बेच दिया करता तो मेरे एक हफ्ते का खर्चा आराम से निकल आता था मैं किसी भी लड़की को अपना टारगेट बना लेता और उसका पीछा करते हुए उसके बारे में सारी इंफॉर्मेशन निकालने के बाद उसे किडनैप कर लिया करता था और फिर उसे कोठे पर ले जाकर बेच देता कोठे से मुझे लड़की बेचने पर ढेर सारे पैसे मिलते थे

लेकिन अब मैंने हाल फिलहाल में एक नया बिजनेस शुरू किया था मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़कियां विदेश में सप्लाई करने लगा था जहां से हमें ज्यादा प्रॉफिट हो रहा था दिन इसी तरह से गुजरते जा रहे थे मेरी बहन की शादी को 1 साल हो गया था और इस पूरे एक साल में मैंने अपनी बहन की कोई खबर नहीं ली थी और ना ही मेरी बहन मेरे घर आई थी मैं तो उसकी शादी करने के बाद उसको भूल चुका था लेकिन एक दिन अचानक मेरी बहन की लाश हमारे घर आई उस समय मैं घर पर नहीं था पड़ोसियों ने मुझे फोन करके बुलाया था

मैं घर पर गया तो अपनी बहन की लाश को देखकर मेरे होश उड़ गए थे लोगों ने कहा कि तुम्हारी बहन की लाश इसका पति छोड़ गया है तुम्हारी बहन के पति ने काफी देर तक यहां बैठकर तुम्हारा इंतजार किया जब तुम नहीं आए तो वह उसकी लाश को यहां पर छोड़कर चला गया हमने तुम्हारा नंबर ट्राई किया था मगर तुम्हारा नंबर लग ही नहीं रहा था

जैसे ही लगा तो तुम्हें फौरन बता दिया तुम्हारी बहन का पति कह कर गया है कि उसके पास तुम्हारी बहन का क्रिया कर्म करने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसका क्रिया कर्म तुम कर देना और उसने बताया था कि तुम्हारी बहन एक बड़ी बीमारी का शिकार हो गई थी

जिसकी वजह से उसने अपनी जान खो दी मगर फिर पड़ोसियों ने मुझे एक ऐसी बात बताई जिसे सुनकर तो मेरे पैरों तले से जमीन निकल गई थी पड़ोस की एक औरत ने मुझे एक महीने की बच्ची लाकर दी और कहा कि ये तुम्हारी बहन की बेटी है इसका पति इसे हमें दे गया था उसने कहा था कि इसके भाई को दे देना वह कह कर गया है कि वह इसको नहीं पाल सकता क्योंकि उसके पास इसकी परवरिश के भी पैसे नहीं है

मुझे अफसोस हो रहा था कि मैंने अपनी बहन की शादी कितने घटिया इंसान के साथ की थी इसमें सबसे ज्यादा गलती मेरी थी मैंने जब अपनी बहन की शादी की तो लड़के के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं निकाली थी और ना ही उसका फैमिली बैकग्राउंड चेक किया था मेरे दोस्त ने बस मुझे रिश्ता बताया और मैंने अपनी बहन की शादी आंखें बंद करके कर दी बेचारी मेरी बहन ना जाने किन-किन परेशानियों से गुजरी होगी यह बच्ची जो मेरी गोद में थी वो मेरी बहन की बेटी थी

मैं उसको लेकर घर आ गया था मेरी समझ नहीं आ रहा था कि मैं इस बच्ची का क्या करूं मैंने फैसला कर लिया था कि मैं इसे इसके पिता के हवाले कर दूंगा क्योंकि यह बच्ची उसकी जिम्मेदारी है मैं अपनी बहन के ससुराल गया तो वहां मुझे ताला लगा हुआ मिला था मैंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये लोग तो यहां से जा चुके हैं पता नहीं कहां गए हैं सुना है कि यहां से कहीं और शिफ्ट हो गए गए हैं मैं अपना मायूस चेहरा लेकर घर आ गया था

मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि इस बच्चे की परवरिश किस तरह से होगी यह बच्ची बिल्कुल मेरी बहन की तरह ही खूबसूरत थी मुझे इस बच्ची की वजह से दो दिन लग गए थे मैं घर से बाहर तक नहीं निकला था बार-बार इसको दूध बनाकर दे रहा था और बार-बार इसका ख्याल रख रहा था मैं बहुत तंग आ गया था इससे पहले मैंने कभी किसी बच्चे का ख्याल नहीं रखा था मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं इस बच्ची की वजह से मेरा कोई काम भी नहीं हो पा रहा था

मे मेरे दोस्त घर आए तो मैंने उनको सारी बात बताई मेरे उस दोस्त को भी मेरी बहन के पति के बारे में कुछ नहीं पता था जिसने उसकी शादी करवाई थी अब मैं इस बच्चे का क्या करता क्योंकि इसका ख्याल रखने के लिए मेरे घर में कोई भी नहीं था और अब यह मेरे हवाले थी तो इसकी जिम्मेदारी भी मुझे ही उठानी थी मेरे एक दोस्त ने मुझे एडवाइस दी कि तुम एक काम कर सकते हो तुम इस बच्ची को अनाथ आश्रम में छोड़ आओ वहां के लोग इसकी देखभाल करेंगे

इस तरह से यह वहां पर सेफ रहेगी और तुम्हें भी कोई काम नहीं करना पड़ेगा ऐसे फिर तुम कब तक इसके साथ घर में बंद रहोगे ऐसे तो तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाएगा मुझे भी अपने दोस्त की बात ठीक लगी थी इसीलिए मैं अपनी बहन की बेटी को अनाथ आश्रम में छोड़ आया था मुझे इसी तरह गलत गलत काम करते-करते 14 साल गुजर गए थे और पुलिस आज तक मुझे और मेरे दोस्तों को नहीं पकड़ पाई थी अगर कभी हम पुलिस के हाथों लग भी गए थे

तो पैसे देकर हम लोग बच जाते थे क्योंकि इस दुनिया में पैसे की ऐसी वैल्यू है कि आप कितना ही गलत काम कर लो पैसा भरने के बाद ना तो कुछ गलत रहता है फिलहाल तो गलत सही हो जाता है और सही गलत हो जाता है इस तरह मेरी आगे की जिंदगी गुजर रही थी मैं खूब मालामाल हो गया था और मेरा विदेश में लड़कियां सप्लाई करने का काम भी बहुत अच्छा चल रहा था इन 14 सालों में मुझे अपनी भांजी की याद भी नहीं आई थी जैसे मैं अपनी बहन को उसकी शादी करने के बाद भूल चुका था

इसी तरह से मैं अपनी भांजी को भी अनाथ आश्रम भेजने के बाद भूल गया था और मैंने कभी पलटकर उसकी खबर नहीं ली थी फिर एक दिन मेरे दोस्त ने बताया था कि विदेश की कुछ पार्टी को 10 लड़की किया चाहिए और एक महीने के अंदर-अंदर हमें कहीं ना कहीं से 10 लड़कियों का अरेंजमेंट करके उन्हें देना था इस तरह हमें काफी प्रॉफिट होगा हम सारे ही दोस्त बिगड़े हुए थे और सभी दोस्त एक से एक गलत काम करते थे मैं सोच में पड़ गया था

क्योंकि पिछले दिनों में कुछ लड़कियां दूसरे शहर से किडनैप करके लाया था वो लड़कियां कम उम्र की थी उनको जवान करने के लिए हम एक अजीब तरह का कैप्सूल खिलाया करते थे व कैप्सूल खाते ही लड़कियां दो महीने बाद जवान लगने लगती थी कम उम्र की लड़कियों को कसोल खिलाने के बाद मैं उन्हें इतना आदी कर दिया करता था कि वह मेरे इशारे पर नाचने लग जाती थी ऐसी खूबसूरत और कहना मानने वाली लड़कियों को भी मैं विदेश में सप्लाई कर दिया करता था

और करोड़ों रुपए कमा लेता था अब भी मेरे दोस्त ने मुझसे 10 लड़कियों की डिमांड की थी जबकि मेरे पास मुश्किल से आठ लड़कियां थी मेरी समझ नहीं आ रहा था कि दो लड़कियां कहां से किडनैप करूं क्योंकि मैं शहर चेंज करता रहता था कभी कहीं तो कभी कहीं रहता था जिस शहर में इन दिनों में रह रहा था वहां पर मैंने आठ लड़कियां किडनैप कर ली थी

आठ लड़कियां किडनैप होने के बाद शहर में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ था और पुलिस का पहरा भी बहुत सख्त था फिर मैंने स्कूल से लड़कियों को किडनैप करने का फैसला कर लिया क्योंकि स्कूल का जो चौकीदार था वह मेरी जान पहचान वाला था वह स्कूल के अंदर से कुछ पैसे लेकर लड़कियों को गायब करवा देता था और उनका रिकॉर्ड भी मिटा देता था इसलिए कभी-कभी वह मेरे काम आ जाता था मुझे देखकर स्कूल का चौकीदार खुशी से खड़ा हो गया

क्योंकि मेरी सूरत में उसे फिर से लाखों रुपए नजर आ रहे थे जब मुझे लड़कियों की कमी पड़ती थी तब मैं इस शहर में आ जाता था और अब तो इन दिनों में इसी शहर में रह रहा था इसलिए यहां से लड़कियां किडनैप करना मेरे लिए आसान हो गया था मैंने उसे कम उम्र की खूबसूरत लड़कियों के बारे में कहा तो वह कहने लगा कि इस साल कुछ नई लड़कियों का एडमिशन हुआ है मैं उनमें से कोई नई लड़की आपको दिलवा दूंगा एक लड़की ने तो एक हफ्ता पहले ही इस स्कूल में एडमिशन लिया है

बहुत ही खूबसूरत है उसे देखकर आप खुश हो जाओगे इस बात पर मैं बेफिक्र हो गया था इन दिनों में लड़कियों को देखने या फिर उठाने का काम खुद नहीं कर रहा था बल्कि मैंने किडनैप करने के लिए कुछ लड़के लगाए हुए थे वही यह काम कर रहे थे मैंने अपने साथी से लड़की लाने के लिए कहा और खुद वहां से आ गया था मेरा साथी इस काम में माहिर था

और वो लड़कियों की खूबसूरती और उनकी शारीरिक सेहत के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें हमारे ठिकाने पर लाता था उस दिन तो मैं बात करके दूसरे शहर चला गया वहीं जहां पर मेरा घर था क्योंकि मेरे पास और भी काम थे और लोगों को दिखाने के लिए मैंने बिजनेस का काम शुरू किया हु हुआ था ऑफिस बनाया हुआ था दो-तीन दिन के बाद जब मैं लौटा तो मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि दो लड़कियां अड्डे पर आ गई हैं

वैसे भी हमें दो लड़कियों की ही जरूरत थी उन लड़कियों को भी वही कैप्सूल दी जा रही थी जो उनको सेहतमंद रखती थी और उनकी खूबसूरती को बढ़ाती थी मैं बेफिक्र हो गया मेरे दोस्त ने बताया कि इस बार मैंने इन लड़कियों में एक बहुत ही खूबसूरत लड़की देखी है तुम भी देखोगे तो खुश हो जाओगे अबकी बार सारी ही लड़कियां बहुत खूबसूरत हैं इन लड़कियों को सप्लाई किया जाएगा तो हमें बहुत प्रॉफिट होगा मेरे दोस्त ने एक लड़की के बारे में बड़े अजीब तरीके से कहा तो मैं चौक गया था

पहले चौकीदार ने भी यही बात कही थी अब मेरा दोस्त भी यही बात कह रहा था मेरे दोस्त ने कहा कि एक बार लड़की को देख लो बाद में फिर तुम पछताओगे कि हीरा हाथ से निकल गया वह जानता था कि मैं हर बार किडनैप होने वाली लड़कियों को सप्लाई करने से पहले एक बार उनको खुद देखता था अगर कोई लड़की मुझे बहुत ज्यादा अच्छी लग जाती तो मैं उसे खुद भी इस्तेमाल कर लेता था वैसे तो मुझे कुंवारी लड़कियों से ज्यादा पैसे में मिलते थे

मगर इस्तेमाल की हुई लड़की भी अच्छे खासे पैसे दे जाती थी मैं खूबसूरती का दीवाना था मैंने अपनी जिंदगी में किसी लड़की से मोहब्बत नहीं की थी क्योंकि आजकल मोहब्बत में भी सिर्फ लड़कियों का इस्तेमाल होना ही रह गया है और यह काम तो मैं बिना मोहब्बत किए भी कर रहा था इसलिए मुझे मोहब्बत करने की जरूरत नहीं थी उस समय मैं अपने दोस्त की बात सुनकर सोच में पड़ गया था फिर मैंने उससे कहा कि चलो ठीक है मैं उस लड़की को जरूर देखना चाहूंगा

जिसके बारे में सब बार-बार तारीफ कर रहे हैं व खुश हो गया जब मैं मैं उसके साथ अपने खुफिया अड्डे पर पहुंचा तो उसकी दिखाई गई लड़की को देखकर मैं सच में हैरान रह गया था यह लड़की वही थी जो चौकीदार ने हमें स्कूल से किडनैप करके दी थी मगर मेरे हैरान होने की वजह इसकी खूबसूरती से कुछ अलग भी थी वो खूबसूरत लड़की जो मुश्किल से 14 साल की थी उसे देखकर मुझे अपनी बहन की याद आ गई थी उसकी शक्ल बिल्कुल मेरी बहन की जैसी थी

मेरी वही बहन जो 14 साल पहले मर चुकी थी मैंने सुना था कि हर इंसान की सात शक्ल इस दुनिया में मौजूद हैं मुझे लगा कि मेरी ब बहन की दूसरी शक्ल इस वक्त मेरे सामने थी वह बच्ची डरी सहमी हुई थी मुझे देख रही थी मैंने आगे बढ़कर उस 14 साल की कम उम्र लड़की का बाजू दबोच लिया और उसे अपने साथ बाहर ले आया वह डरी हुई सी मुझे देख रही थी मगर उसने कोई शोर नहीं किया था मेरा दोस्त कहने लगा मैंने तुमसे पहले ही कहा था कि तुम इसे देखते ही दीवाने हो जाओगे

यह लड़की बहुत खूबसूरत है ना जाने जवान होकर क्या गजब ढाए गी मेरा दोस्त मुझे देखकर ऐसे गर्व से बोल रहा था जैसे उसमें इसी का कमाल हो मैंने ने सर झटक कर उससे कहा कि दोबारा इस लड़की की तरफ मत देखना मैं इस लड़की को अपने साथ घर लेकर जा रहा हूं यह आज से मेरे साथ रहेगी और इसे मेरे अलावा कोई हाथ नहीं लगाएगा मेरे शब्दों पर मेरा दोस्त हैरानी से मुंह खोलकर मुझे देख रहा था खूबसूरत लड़कियों पर मैं हक जरूर जताता था

मगर मैंने कभी ऐसी बात नहीं की थी मैं खुद इस्तेमाल करने के बाद वह लड़की अपने दोस्तों को सौंप देता था मगर उस समय मेरे सीरियस चेहरे को देखते हुए मेरा दोस्त खामोश हो गया मैं उस लड़की को अपने घर ले गया वह सारे समय खामोश और डरी सहमी सी मेरे साथ रही वह मुझे बहुत हैरानी से देख रही थी उसने चीखने चिल्लाने की भी कोशिश नहीं की थी बड़े से बंगले में मैं अकेला ही रहता था घर में अगर कोई होता तो सिर्फ नौकर चाकर ही होते थे

मेरे कुछ दोस्त हमेशा मेरे घर पर ही डेरा डाले रखते थे मैं उस लड़की को घर ले आया तो घर के सारे नौकर भी हैरान रह गए थे क्योंकि मेरे घर के नौकर मेरी हरकतों के बारे में अच्छी तरह से जानते थे मगर किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि मेरे खिलाफ कोई बात कर सके मैंने ने घर के नौकरों को बता दिया था कि अच्छा सा खाना तैयार करो मेरे मेहमान के लिए अच्छा सा खाना बनाया जाए मैं इस लड़की को चमकती हुई आंखों से देख रहा था

मैंने घर में सारे नौकरों को बता दिया था कि यह लड़की अब हमारे घर में ही मेरे साथ रहेगी मैंने सोच लिया था कि इस लड़की के जवान होने तक मैं इसको अपने साथ ही रखूंगा तब तक मुझे इसके जवान होने का इंतजार करना होगा मैंने घर के नौकरों से कहा कि मेरी गैर मौजूदगी में तुम्हें इस लड़की का ख्याल रखना है न जाने कि उस लड़की को देखकर मुझे बार-बार अपनी बहन की याद आ रही थी इसलिए मैंने फैसला किया था कि मैं इसकी परवरिश अपने घर में करूंगा

इस लड़की के साथ मेरा एक अजीब सा अटैचमेंट हो गया था मैं इसके साथ कुछ भी गलत नहीं होने देना चाहता था यह लड़की ना समझी से इधर-उधर देख रही थी उस समय उसके होश इतने उड़े हुए थे कि वह मेरी बात भी समझ नहीं पा रही थी नौकरों ने उसके खाने पीने का इंतजाम किया मैंने उसके लिए अच्छे से कपड़े मंगवाए इतने सालों से मैं खुद को इस दुनिया में अकेला समझता रहा था और मेरा दिल पत्थर हो चुका था

आज पहली बार मैं किसी के लिए इतना फिक्र मंद हो रहा था ऐसा लग रहा था जैसे इसके साथ मेरा कोई रिश्ता है और मुझे इस लड़की से एक अपनापन महसूस हो रहा था घर की नौकरानी ने इस लड़की को अच्छी तरह से तैयार कर दिया था रात का खाना खाते हुए मैं बार-बार इस लड़की को देख रहा था उसे देखते हुए मेरी नजरों के सामने बार-बार मेरी बहन का चेहरा घूम रहा था मैंने ठान लिया था कि मैं इस लड़की के साथ कुछ गलत नहीं होने दूंगा

इस लड़की को अपने घर में हमेशा रखूंगा और इसकी हर ख्वाहिश को पूरी करूंगा मैं कम उम्र और जवान लड़कियों का धंधा करने वाला एक 35 साल का जवान मर्द एक कम उम्र की बच्ची के बारे में यह सब सोच रहा था रात हुई तो मेरे घर मेरे दोस्त आ गए थे मेरे उस दोस्त ने इन सारे दोस्तों को भी जरूर इस बच्ची के बारे में बता दिया होगा इसीलिए मैंने उस बच्ची को नौकरानी से कहकर कमरे में बंद करवा दिया था क्योंकि मैं अपने दोस्तों की आदत को अच्छी तरह से जानता था

वह भी मेरी ही तरह बिगड़े हुए थे क्योंकि मेरी इस्तेमाल की हुई लड़कियां उन्हें फ्री में मिला करती थी वह कहने लगे कि यहां पर हम वही हीरा देखने के लिए आए हैं जिसकी खूबसूरती के तुम पागल हो गए हो और उसे अपने घर ले आए हो ऐसा पहली बार हुआ है कि तुम किसी लड़की को अपने घर लेकर आए हो वरना हर लड़की तुम्हारे अड्डे से निकलकर सीधा एयरपोर्ट जाती है मैंने गुस्सा होते हुए अपने दोस्तों को देखा हालांकि वह हर लड़की के बारे में इसी तरह की बातें किया करते थे

मैंने आज से पहले तो कभी बुरा नहीं माना था मगर इस लड़की के लिए ना जाने क्यों मुझे अपने दोस्तों की बातें बहुत बुरी और गलत लग रही थी मन कर रहा था कि मैं अपने दोस्तों का इन बातों पर मुंह तोड़ दूं उन्हें आईडिया नहीं था कि मैं एक जवान लड़की के बजाय बच्ची को घर लाया था वह लड़की नहीं बच्ची थी और वह बिकाऊ नहीं थी मैंने अपने दोस्तों से कह दिया था कि तुम लोगों में से किसी को भी उसकी तरफ नजर उठाकर देखने की भी कोई जरूरत नहीं है

और अपने शौक लेकर तुम सब लोग यहां से चले जाओ मैंने सीरियस होकर कहा तो मेरे दोस्त हैरान होकर मुझे देखने लगे क्योंकि आज से पहले मैंने ऐसी कोई भी बात अपने दोस्तों से नहीं कही थी मेरे एक दोस्त हंसकर कहने लगा कि लगता है वह बच्ची ज्यादा ही खूबसूरत है उसे देखने के बाद तो तुम इतनी पुरानी दोस्ती भी भूल गए हो मैंने हैरान होते हुए अपने दोस्त को देखा और कहा कि मैं लड़कियों पर अपना पैसा खर्च करता हूं अपना समय बर्बाद करता हूं

अगर मैं कभी फ्री में तुम सबको मजे लेने देता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि तुम हर लड़की पर अपना हक जताने बैठ जाओ मेरे शब्दों ने मेरे दोस्तों को हैरान कर दिया था मैंने कहा अगर आज के बाद भी कोई लड़की खूबसूरत हुई और मैंने उसे इस्तेमाल किया तो मैं जरूर तुम लोगों को मजे लेने दूंगा मगर इस बच्ची के बारे में कभी सोच ना भी मत उसे जवान होने तक मैं अपने पास रखूंगा और वह सिर्फ मेरी रहेगी मेरे दो टुक शब्दों पर मेरे दोस्तों ने सर हिला दिया

कहने लगे कि अच्छा ठीक है नाराज मत हो अगर तुम ऐसा चाहते हो तो हम ऐसा ही करेंगे हमारे लिए तुम ज्यादा जरूरी हो अच्छा अपना मूड खराब मत करो मेरे दोस्त मुझे मनाने लगे थे मुझसे रिक्वेस्ट करने लगे मैं अभी थोड़ी देर में सब कुछ भूल गया था मगर हमारे घर की नौकरानी थोड़ी देर बाद उस बच्ची को लेकर मेरे पास आ गई कहने लगी कि मालिक मैं इस बच्ची के सोने का इंतजार इम कहां करूं मैंने अभी तक इसके लिए कोई कमरा सेट नहीं किया

क्योंकि आपने मुझे अभी इस बारे में बताया नहीं था नौकरानी मुझसे सवाल कर रही थी जबकि मैंने जल्दी से पहलू बदला क्योंकि वह बच्ची को मेरे दोस्तों के सामने ले आई थी मेरे दोस्त घूर घूर कर उस बच्ची को देख रहे थे उसका खूबसूरत रंग उस समय दमक रहा था हवस के दरिंदों को कभी भी उम्र से फर्क नहीं पड़ता मेरे अयाश दोस्त भी उस बच्ची से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे थे मैंने अपने दोस्तों से कहा कि तुम लोगों को वापस जाना है तो चले जाओ मैं भी किसी काम से जा रहा हूं

मैंने अपने दोस्तों को टालने के लिए ऐसा कहा था लेकिन मेरे दोस्तों जमकर बैठ गए कहने लगे आज रात हम तुम्हारे साथ ही रुकने वाले हैं मेरे दोस्त अचानक अपना इरादा बदल चुके थे मैं ठिठक गया मुझे यह समझने में ज्यादा देर नहीं लगी थी कि इस बच्ची को देखने के बाद उनकी नियत में बदलाव आ चुका था मैंने अपने दोस्तों से कहा कि तुम यहां क्यों रुकना चाहते हो जबकि मैं तो यहां पर नहीं रहूंगा शायद मैं सारी रात काम के सिलसिले में बाहर रहूं

मैंने अपनी भोए चढ़ाकर अपने दोस्तों को दे देखा तो वह हंस पड़े ऐसा पहली बार तो नहीं हो रहा कि तुम इस घर में हो या नहीं हो हम पहले भी यहां पर अक्सर रातें गुजारते हैं तुम्हें अब क्या प्रॉब्लम होने लगी है एक दोस्त ने तो हंसते हुए बच्ची को देखा और बोला शायद इस बच्ची के आ जाने के बाद अब तुम्हें अपने दोस्तों पर भरोसा नहीं रहा दूसरा दोस्त कहने लगा कि तुम क्या कहना चाहते हो कि ये जब तक यहां रहेगी तब तक हमारा यहां आना मना है

अपने दोस्तों की बातों पर मैंने कहा कि यह बच्ची अब सारी जिंदगी यहां रहेगी इसलिए तुम ऐसा ही समझ लो क्योंकि अब यह घर खाली नहीं है और मैं तुम लोगों को अब यहां रहने की परमिशन नहीं दूंगा अपने दोस्तों को साफ शब्दों में कहते हुए मैंने नौकरानी को देखा और कहा कि इस बच्ची को मेरे कमरे में ले जाओ व मेरे कमरे में ही रहेगी मैं इसे अपने पास लाऊंगा मैंने इस समय फैसला किया था क्योंकि मैं जानता था मैं जितना भी अपने दोस्तों को वहां से भेजने की कोशिश करूंगा

इस हिसाब से तो वह आज की रात मेरे घर से हिलने वाले नहीं थे उनके साथ मैं अपना काफी समय गुजार चुका था इसलिए मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता पहचानता था मेरी तरह उनकी जिस चेहरे पर नजर पड़ जाती थी वह भी उसे हासिल करके ही रहते थे मेरे फैसले पर मेरे दोस्त लापरवाही से बैठे रहे मगर नौकरानी परेशान हो गई और मुझसे झिझक कर कहने लगी कि मालिक मैं इस बच्ची को आज की रात अपने क्वार्टर में सोने के लिए ले जाती हूं कल से इसके लिए अलग कमरा तैयार कर लूंगी

मुझे उसकी इस तरह से एडवाइस देना बहुत बुरा लगा था मैंने उसे गुस्से से कहा कि मैंने तुमसे जो कहा है तुम वही करो यह बच्ची मेरे पास रहेगी मेरे गुस्सा करने पर नौकरानी धीरे से कहने लगी कि मालिक आप आपके दोस्तों की नजर बहुत बुरी है और आप भी तो नशा करते हो ऐसा ना हो कि आपके नशे का फायदा उठाते हुए आपके दोस्त इसे ले जाएं और आप भी उसके साथ कुछ गलत ना कर बैठो इसलिए आपको सावधानी से काम लेना चाहिए

आप मुझ पर यकीन रखो मैं इस बच्ची का ख्याल रखूंगी नौकरानी ने मुझे समझाने की बहुत कोशिश की थी क्योंकि वह भी एक औरत थी और इस मामले की नजाकत को अच्छी तरह से समझ रही थी लेकिन मैं उसकी यह बात नहीं मान सकता था मेरे दोस्त बड़े आराम से मेरे सामने बैठे हुए थे उनका तो यहां से जाने का इरादा मुझे दूर-दूर तक नहीं लग रहा था मैं अपने दोस्तों की मौजूदगी में उस बच्ची को अलग कमरे में हरगिज नहीं भेज सकता था

मेरे सख्ती करने पर नौकरानी खामोशी से चली गई मैं कुछ देर अपने दोस्तों के पास बैठा रहा मैं जानता था मेरी मौजूदगी में किसी की भी हिम्मत नहीं है इस बच्चे को हाथ लगाने की मुझे घमंड था कि मैं उसकी हिफाजत कर सकता हूं काफी देर तक मैं अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ बातें करता रहा मुझे अपने दोस्तों का भरोसा बार-बार परेशान कर रहा था उन के शैतानी दिमाग से मैं अच्छी तरह से वाकिफ था वह कोई चाल चलने के इंतजार में थे

जबकि मैं भी सावधान हो चुका था उन्होंने मुझसे शराब पीने के लिए कहा तो मैंने सिर्फ एक गिलास ही पी थी उसके बाद मेरे पास एक इंपॉर्टेंट कॉल आ गई और मैं बात करने के लिए चला गया था एक गिलास से मुझ पर कभी नशा सवार नहीं हुआ था मगर तीन से चार गिलास पीने के बाद मैं अपने होश खो बैठता था मैंने एक गिलास के बाद दोबारा शराब को हाथ नहीं लगाया था रात के 2:00 बजे तक मैं अपने दोस्तों के साथ बैठा रहा लेकिन इसके बाद मैं अपने कमरे में चला गया

मैंने कमरे के दरवाजे को अच्छी तरह से बंद कर दिया था और वह बच्ची मेरे साथ कमरे में ही मौजूद थी उसे अपने बेड पर सुलाकर मैं बेफिक्र हो गया उस लड़की को देखने पर मुझे हर बार अपनी बहन की याद आ जाया करती थी आज मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मेरी बड़ी बहन मेरे सामने लेटी हुई है उसका चेहरा बिल्कुल मेरी बहन की तरह था मेरा मन कर रहा था कि काश आज मेरी बहन जिंदा होती तो मेरा भी इस दुनिया में कोई अपना होता

क्योंकि माता-पिता तो मुझे पहले ही इस दुनिया से छोड़कर जा चुके थे मेरे पास सिर्फ मेरा एक इकलौता रिश्ता था जो थी मेरी बहन जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा था उसने कभी मुझे किसी चीज की कमी नहीं होने दी थी मैं कितना ही बिगड़ रहा था मगर उसने कभी मेरे मामले में दखल अंदाजी नहीं की थी वह चाहती तो मुझे बिगड़ने से रोक सकती थी मगर उसने हमेशा वही काम किया जिसमें मुझे खुशी होती थी इतने सालों बाद अपनी बहन को याद करके मेरी आंखों में आंसू आ गए थे

मुझे एहसास हो रहा था कि मेरी बहन मेरे लिए कितनी जरूरी थी अगर आज वह मेरे साथ हो होती तो मुझे यह अकेलापन इतना नहीं सता रहा होता ना जाने क्यों आज अकेलेपन से मुझे डर लग रहा था मैं यही सब कुछ सोच रहा था और कमरे में इधर-उधर टहल रहा था टहलते टहलते मुझे प्यास लगने लगी तो मैंने पानी पी लिया था लेकिन अचानक ना जाने मुझे क्या हुआ कि मुझे सब कुछ घूमता हुआ नजर आने लगा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था

अचानक मेरी आंखों के सामने अंधेरा छा गया मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं अपने पैरों पर खड़े होने काबिल नहीं हूं मुझे अच्छी तरह से था आज मैंने ड्रिंक भी ज्यादा नहीं की थी तो फिर मेरे साथ यह सब कुछ क्यों हो रहा था मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं बेहोश हो रहा हूं मगर मैंने खुद को होश में लाने की बहुत कोशिश की मैं बार-बार अपनी आंखें खोलने की कोशिश कर रहा था और अपने कदमों को जमा रहा था मगर कुछ भी करना मेरे बस में नहीं रहा और फिर थोड़ी देर के बाद मैं बेहोश हो गया

Also Read – Hindi Story | Emotional Kahani | New Emotional Story | Motivational Moral Story

मैं कितनी देर बेहोश रहा कमरे में कौन आया क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता था सुबह जब मेरी आंख खुली तो वह बच्ची कमरे से गायब थी और मेरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ था यह देखकर मैं बुरी तरह घबरा गया मैंने अपने दिमाग पर जोर डाला मुझे रात वाली बात याद आई तो मेरे होश उड़ गए क्योंकि मैं रात बेहोश हो गया था तब मुझे अपने दोस्तों की चाल याद आई उन्होंने शराब में मुझे एक ऐसी दवाई मिलाकर दे दी थी जिसका नशा मुझे तब नहीं चढ़ा था

जब मैं अपने दोस्तों के साथ था लेकिन जब मैं कमरे में आया और मैंने पानी का गिलास पिया तब मुझ पर उसका नशा सवार होने लगा था क्योंकि हम लोग लड़कियों को भी इस तरह की दवाइयां दिया करते थे थे और मेरे दोस्तों ने इसी दवाई का इस्तेमाल मुझ पर भी कर दिया था और इस बात का फायदा उठाकर वह लोग बच्ची को उठाकर ले गए थे मुझे पूरी तरह से यकीन था कि यह घटिया काम मेरे दोस्तों के अलावा कोई और नहीं कर सकता

मैं पागलों की तरह उठकर कमरे से निकला तो सामने ही नौकरानी खड़ी हुई थी उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ था मैं उसे देखकर चौक गया और मैंने उससे सवाल किया कि वह बच्ची कहां चली गई तो वह घबराकर कहने लगी कि मालिक मैं तो रात अपने कमरे में जाकर लेट गई थी जब सुबह मैं यहां पर आई तो आपके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था आप सो रहे थे और बच्ची पूरे घर में कहीं भी नहीं थी वह बच्ची गायब हो गई है

मैं जब आपके दोस्तों वाले कमरे में गई तो आपके दोस्त भी वहां पर मौजूद नहीं थे नौकरानी की बात सुनकर गुस्से से मेरी हालत खराब हो गई हालांकि मेरे दोस्तों ने कुछ अनोखा नहीं किया था उन्हें इस हद तक मैं ही लेकर आया था हर बार जब मैं मासूम लड़कियों की इज्जत तार-तार करता था तो मैं उन्हें खुद इस्तेमाल करने के बाद किसी खिलौने की तरह अपने दोस्तों के आगे फेंक दिया करता था और जिन लड़कियों को मैं जवान होने के कैप्सूल खिलाने के बाद विदेश में सप्लाई किया करता था

मैंने तब भी सोचने की कोशिश नहीं की कि उनके साथ क्या किया जाता होगा मेरी नौकरानी परेशानी से कहने लगी कि मालिक मुझे तो आपके दोस्तों की हरकत के बारे में पहले ही पता था इसलिए मैंने आपसे कहा था कि मैं इसकी जिम्मेदारी ले लेती हूं मगर आपने मेरा भरोसा नहीं किया पहले आप खुद अपने दोस्तों को लड़कियां दे दिया करते थे लेकिन अब आपके दोस्तों ने आपकी इस बात का फायदा उठा लिया और वोह उस बच्ची को लेकर फरार हो गए

आपने इस बात की जिम्मेदारी ले ली कि आप खुद उसकी रखवाली कर सकते हो तो मैं बेफिक्र होकर अपने क्वार्टर में जाकर सो गई थी मगर मुझे नहीं पता था कि आपके दोस्त आपकी आंखों में भी धूल झोंक कर ऐसा काम कर सकते हैं नौकरानी की बात पर मैं परेशान हो गया आज नौकरानी भी मुझे बड़ी अजीब नजरों से देख रही थी नौकरानी कहने लगी आप कभी भी अपनी जिंदगी में किसी औरत लड़की या बच्ची को शामिल नहीं कर सकते

क्योंकि आपने ना जाने कितनी लड़कियों और बच्चियों के साथ अत्याचार किया है आप इंसान नहीं हो आप एक दरिंदा हो मालिक यह कहकर नौकरानी वहां से चली गई थी मैं परेशान हो गया मैंने अपने दोस्तों को बार-बार कॉल मिलाई मगर कोई भी मेरी कॉल रिसीव नहीं कर रहा था मैं पागलों की तरह खुद को नोचने लगा मुझे उस लड़की में अपनी बहन नजर आती थी मैंने सोचा था कि मैं उसका हमेशा ख्याल रखूंगा उसे अपनी बहन बनाकर रखूंगा

जब वह जवान हो जाएगी तो अच्छी जगह उसका रिश्ता देखकर उसकी शादी कर दूंगा शायद मैं ऐसा अपनी सगी बहन के साथ नहीं कर सका था जिसकी वजह से उसकी मौत हो हो गई थी मैंने सोचा था कि मैं इस लड़की के साथ ऐसा करके अपनी गलती का पश्चाताप कर सकता हूं लेकिन मैंने तो इस दुनिया में ना जाने कितने पाप किए थे कितनी गलतियां की थी जिनका मैं चाहकर भी पश्चाताप नहीं कर सकता था मगर मैं खुद सब कुछ बर्बाद कर चुका था

मैंने जल्दी से अपने कपड़े चेंज किए घर से निकलते हुए भी मैं बार-बार अपने दोस्तों को कॉल कर रहा था मगर किसी का भी नंबर नहीं लग रहा था मुझे अब बहुत गुस्सा आ रहा था अपने दोस्तों पर मेरा मन कर रहा था कि अगर अभी कोई मेरा दोस्त मेरे सामने आ गया तो मैं उसे जान से मार दूंगा क्योंकि उन्होंने मेरे मना करने के बावजूद भी बहुत बड़ी गलती की थी मैं पागल हो गया था इस मामले में मैं पुलिस को भी शामिल नहीं कर सकता था

क्योंकि इस बच्चे को गैर कानूनी तौर पर मैंने स्कूल से चौकीदार से खरीदा था मुझे पुलिस को पूरी इंफॉर्मेशन देनी पड़ती और फिर मेरा गैर कानूनी काम भी उन लोगों के सामने आ जाता मैं दो दिनों तक उस बच्ची और अपने दोस्तों को तलाश करता रहा मगर मुझे कोई भी नहीं मिला था मैं अपने दोस्तों के घर भी गया था मगर मुझे उनके घर से भी कोई सुराग नहीं मिला था मैं पागल होने लगा ना जाने वो लोग उस बच्ची को लेकर कहां जा चुके थे मेरे दोस्तों ने दोबारा मुझसे कोई कांटेक्ट नहीं किया

कई दिन मैं इसी तरह से परेशान होता रहा एक दिन जब मैं फ्री था और मैंने अपना मोबाइल देखा तो एक वीडियो जो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही थी वो यह थी कि हमारे शहर के ही एक नाले से एक 14 साल की उम्र की बच्ची की लाश मिली थी और जब बच्ची की लाश का फोटो दिखाया गया तो यह बच्ची वही थी जिसको मेरे दोस्त उठाकर ले गए थे इस बच्ची की मौत पर मुझे बहुत अफसोस हुआ था मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैंने दोबारा से अपनी बहन को खो दिया

उस दिन मैं पहली बार बहुत रोया था शायद अपनी बहन के मरने पर भी मेरी आंखों में आंसू नहीं आए थे मगर इस बच्ची के मरने पर मेरा दिल टूटकर रह गया था मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं फिर अगले न्यूज़ में दिखाया जा रहा था कि जिस लड़की की नाश नाले में मिली थी उसके पेरेंट्स के बारे में पता चल गया है मैं यह जानकर हैरान हो गया था और मैं जानना चाहता था कि आखिर उसके पेरेंट्स कौन हैं उसके माता-पिता मीडिया के सामने बिलख बिलक कर रो रहे थे

कह रहे थे कि हमारे पास अपनी कोई औलाद नहीं थी हम लोगों ने इस बच्ची को अडॉप्ट किया था ताकि हम लोग माता-पिता बन सकें हम लोग इसे अपने घर ले आए थे अभी इसको लाए हुए हमें छ महीने ही हुए थे हमने इसका एडमिशन स्कूल में करवा दिया था जहां पर यह पढ़ने जाती थी मगर एक दिन पता चला कि स्कूल से गायब हो गई है हमने अपनी बेटी को तलाश कर ने की बहुत कोशिश की मगर यह कहीं भी नहीं मिली

पुलिस ने भी इसको ढूंढने की बहुत कोशिश की पर आज तीन दिन के बाद हमें हमारी अडॉप्ट की हुई बेटी की लाश यहां नाले में मिली है वह लोग बहुत ज्यादा रो रहे थे फिर जब उस बच्ची की मां ने उस शहर और उस अनाथ आश्रम का नाम बताया जहां से इस बच्ची को अडॉप्ट किया था तो इसे सुनकर तो मेरे होश उड़ गए थे क्योंकि इन पेरेंट्स ने इस बच्ची को वहां से अडॉप्ट किया था जहां मैं पहले रहता था और जिस अनाथ आश्रम में मैं अपनी भांजी को 14 साल साल पहले छोड़कर आया था

उनके मुंह से यह बात सुनकर तो मुझे अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा था और फिर इस लड़की की शक्ल भी बिल्कुल मेरी बहन के जैसी ही थी न्यूज़ में बताया जा रहा था कि इस बच्ची के साथ अत्याचार किया गया है इसकी इज्जत खराब करने के बाद इसे जान से मारकर नाले में डाल दिया गया मैं फौरन ही अपनी गाड़ी में बैठकर अपने पुराने शहर चला गया और वहां जाने के बाद मैं उसी अनाथ आश्रम में गया जहां पर मैं अपनी बहन की बेटी को छोड़ आया था

वहां जाने के बाद जब मैं मैंने 14 साल पहले का रिकॉर्ड निकलवाया तो उस पर अपने साइन देखकर मैं हैरान रह गया था क्योंकि यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि मेरी अपनी भांजी थी जिसे मैं 14 साल पहले यहां छोड़कर चला गया था और जाते समय मैंने अपने साइन कर दिए थे वहां के स्टाफ ने मुझे बताया कि आपने कभी इस बच्ची के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं ली ना ही यहां आकर उसे कभी देखा अभी कुछ दिनों पहले इस बच्ची को एक कपल ले गए हैं

हम लोगों ने आपसे कांटेक्ट करने की बहुत कोशिश की मगर आपने अपना कांटेक्ट बदल दिया इसलिए हम आपको इस बच्ची की कोई इंफॉर्मेशन नहीं दे सके अब यह बच्ची अपने नए माता-पिता के साथ जिंदगी गुजार रही है मेरे लिए यह बात बहुत अफसोस करने वाली थी यह बेचारी खुशी अपने माता-पिता के साथ जिंदगी नहीं गुजार रही बल्कि इस दुनिया से जा चुकी है उस दिन मैं इतना खुलकर रोया था कि मेरा मन कर रहा था कि मैं इस दुनिया से चला जाऊं

मुझे अपने सारे पापों पर अफसोस हो रहा था आज लग रहा था कि मेरी बहन की बेटी के साथ जो हुआ वह बहुत गलत हुआ और मुझे इस बात का भी एहसास हो हो गया था जिन लड़कियों के साथ में गलत कर चुका था मुझे खुद पर शर्मिंदगी महसूस हो रही थी मेरी बहन मरने के बाद अपनी निशानी इस दुनिया में छोड़ गई थी और उसका घटिया पति उसे मेरे पास छोड़ गया था मैंने अपनी बहन की भी कभी कोई परवाह नहीं की और भगवान ने मुझे उसकी बेटी की परवरिश करने का चांस दिया था

मगर मैंने वह भी गवा दिया मेरी भांजी और मेरी बहन दोनों ही अब इस दुनिया से जा चुकी है और कहीं ना कहीं उन दोनों की मौत का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ मैं हूं मुझे अपने किए गए सारे ही पापों का पछतावा हो रहा था मैंने फैसला किया था कि मैं पुलिस को जाकर सब कुछ बता दूंगा और अपने आप को भी पुलिस के हवाले कर दूंगा क्योंकि मुझ जैसा इंसान इस दुनिया में सर उठाकर जीने के काबिल नहीं है मुझ जैसे लोगों को तो जान से मार देना चाहिए

मैं पुलिस के पास चला गया और मैंने पुलिस को सब कुछ सच-सच बता दिया मैंने आज तक जितनी भी गलतियां की थी जितनी भी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की थी सब कुछ बता दिया अपने सारे घटिया कामों के बारे में बता दिया और जो जो लोग मेरे साथ शामिल थे मैंने उन लोगों के बारे में भी पुलिस को बता दिया पुलिस ने मुझे अरेस्ट कर लिया था क्योंकि इससे पहले भी मैं पुलिस के हाथों लग चुका था मगर हर बार मैं पैसों की बिना पर छूट जाता था

मगर इस बार मैंने खुद अपना जुर्म अपनी जुबान से कबूल किया था पुलिस ने मेरे सारे साथियों को अरेस्ट कर लिया था मेरे जो दोस्त मेरी भांजी के साथ गलत काम करने के बाद फरार हो गए थे पुलिस ने उन लोगों को भी पकड़ लिया था हम सब लोगों को ही उम्र कैद की सजा हुई है क्योंकि हमने हजारों के हिसाब से लड़कियों का धंधा किया था हमारे पापों के हिसाब से हमें इस दुनिया में बहुत कम सजा दी जा रही है मैं अभी जिंदा हूं मगर हर रोज मरने की प्रार्थना करता हूं

क्योंकि मुझे अब इस दुनिया में जीना अच्छा नहीं लगता याद आते हैं मुझे वह सारे पाप जो मैंने किए थे आप लोग भी मेरे लिए प्रार्थना कीजिए कि मैं इस दुनिया से चला जाऊं क्योंकि अभी ऊपर जाने के बाद मुझे भगवान से भी अपनी सजा लेनी है

 

Read this –

राधा भाभी ने दिखाया अपना वो…. | Xnxx Hindi Story | Short Story In Hindi | Best Moral Kahaniyan

Leave a Comment